Film Acting School

इंडियन फिल्म एकेडमी का डिप्लोमा इन कैमरा एक्टिंग कोर्स उन छात्रों के लिए है जिन्होंने इससे पहले कहीं पर भी एक्टिंग (अभिनय) नहीं सीखा है अर्थात अभिनय में वह बिल्कुल नया है | इस कोर्स की अवधि 24 महीने की है | यह कोर्स चयन प्रक्रिया द्वारा किया जाता है | चयन प्रक्रिया के लिए छात्र को (यदि कोर्स में सीट है) पहले 7 दिन पढ़ाई कर अपने आपको  साबित करना पड़ता है कि वह एक अच्छा कलाकार बन सकता है या नहीं |7 दिन की कक्षा इंडियन फिल्म अकादमी द्वारा बिल्कुल मुफ्त दी जाती है | जिसके लिए छात्र को सिर्फ अपना रजिस्ट्रेशन करवाना पड़ता है | यदि छात्र का चयन डिप्लोमा कोर्स के लिए हो जाता है तो उसे अपनी फीस जमा कर कोर्स को आगे बढ़ाने की अनुमति मिलती है और यदि छात्र का चयन नहीं हो पाता है तो उसके द्वारा दी गई रजिस्ट्रेशन फीस वापस कर दिया जाता है | चयन ना होने पर छात्र को डिप्लोमा कोर्स करने की अनुमति नहीं मिलती है |

डिप्लोमा कोर्स के लिए छात्र का बहुत पढ़ा लिखा होना आवश्यक नहीं है परंतु उसका इतना पढ़ा होना आवश्यक है जिससे कि वह दी गई सामग्री को पढ़ और लिख सके | डिप्लोमा कोर्स के लिए छात्रों को प्रतिदिन कम से कम 6 से 8 घंटे का समय देना पड़ता है यदि आप डिप्लोमा कोर्स के लिए इंडियन फिल्म एकेडमी के साथ जुड़ना चाहते हैं तो आपको प्रतिदिन 6 से 8 घंटे का समय निकालना पड़ेगा|
डिप्लोमा इन कैमरा एक्टिंग कोर्स में मुख्यतः निम्न बिंदुओं पर ध्यान दिया जाता है|

फिजिकल योगा/एक्सरसाइज
थिएटर एक्टिंग
कैमरा एक्टिंग
डांस/एरोबिक्स
सिंगिंग/म्यूजिक
फाइट टेक्निक
मार्शल आर्ट
बॉडी लैंग्वेज
स्टाइलिंग/मेकअप
लाइव एक्टिंग विद कैमरा
ऑडिशन ट्रिक्स एंड टेक्निक

 

यदि आप डिप्लोमा कोर्स के कोर्स मैटेरियल के बारे में और जानना चाहते हैं तो रजिस्ट्रेशन फीस जमा करके आप कोर्स मटेरियल अपने ई-मेल पर फ्री में मंगवा सकते हैं|

डिप्लोमा इन कैमरा एक्टिंग कोर्स की फीस जानने के लिए नीचे दिए गए नंबरों पर फोन करके प्राप्त कर सकते हैं

7754000121 / 7754000122